उत्तर प्रदेश

फायरिंग कराने वाले बिल्डर के होटल पर चला बुलडोजर तो आरोपी ने किया सरेंडर

आरोपी बोला मैं आतंकी नहीं, मैनें कत्ल या खून नहीं किया

बरेली। बरेली में प्लॉट कब्जाने के लिए फायरिंग करवाने वाले बिल्डर के होटल को बुलडोजर ढहा रहे हैं। गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे बूंदाबांदी हो रही थी, तभी बरेली विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। साथ में पुलिस फोर्स भी थी। 3 बुलडोजर से होटल ढहाना शुरू कर दिया। 3 थानों की फोर्स तैनात कर दी गई। थोड़ी देर बाद बिल्डर राजीव राणा भागता हुआ वहां आया। उसने कहा- मैंने कोई कत्ल या खून नहीं किया है। मैं आतंकी थोड़ी हूं। फिर बिल्डर ने सरेंडर कर दिया। वो 6 दिन से फरार चल रहा था। पुलिस उसे जीप में डालकर थाने ले गई। बिल्डर की पत्नी और बेटी ने भी हंगामा किया। कहा- मेरा घर गिरा दिया गया। साजिश के तहत नेताओं ने यह कार्रवाई कराई है।
बरेली विकास प्राधिकरण के वीसी मणिकांडन ए. ने बताया- बिल्डर राजीव राणा की 4 बिल्डिंग अभी तक सामने आई हैं। इनमें 2 पर नोटिस जारी हुए हैं। पीलीभीत हाईवे पर सुरेश शर्मा नगर में होटल बुलडोजर से ढहाया जा रहा है। अन्य जो 2 बिल्डिंग को सील करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह बिल्डिंग/होटल अवैध हैं। बिना नक्शे और मानकों के खिलाफ बनाए गए थे। एक बिल्डिंग में नीचे घर है और ऊपर होटल है।
मंगलवार शाम शासन ने एसएसपी बरेली सुशील चंद्रभान का ट्रांसफर कर दिया। उन्हें एसटीएफ का एसएसपी बनाया। आईपीएस सुशील के ट्रांसफर की वजह बरेली में हुए बवाल को भी माना जा रहा है। अवैध कब्जे को लेकर आगजनी, तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना हुई तो शासन ने उन्हें चार्ज से हटा दिया।

सुशील चंद्रभान की जगह 2013 बैच के कढर अधिकारी अनुराग आर्य को बरेली का नया एसएसपी बनाया गया। अनुराग आजमगढ़ में तैनात थे। मुख्तार अंसारी के अवैध कारोबार व माफियाओं पर कार्रवाई की। ररढ के हटते ही पुलिस प्रशासन बिल्डर पर एक्शन के मूड में आ गया। इससे पहले मंगलवार को होटल सील किया गया। अब उसको गिराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button