माफिया मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत, आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में अपने अपराधों की सजा काट रहे माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उसकी जान गई है। कल शाम तबियत खराब होने के बाद उसे बांदा जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने रोजा रखा था। इफ्तार करने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।
आज काली बाग कब्रिस्तान में अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा, जिसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है लेकिन उससे पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले मुख्तार के परिवार ने उसे जहर दिए जाने का आरोप लगाया था।
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर कई तरह से सवाल उठ रहे हैं। खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ने मौत को संदिग्ध बताया है। उन्होंने कहा गया मौत की मजिस्ट्रियल जांच होनी चाहिए। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने भी पिता की मौत को साजिश बताया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि पहले से इस बात के लिए कोर्ट को सूचित किया जा रहा था कि अंसारी की मौत को खतरा है और उन्हें खाने जहर देकर मारने की कोशिश की चुकी है।
बता दें कि इससे पहले मुख्तार अंसारी ने दावा किया था कि उसे धीमा जहर दिया जा रहा है। बता दें कि सोमवार रात को भी मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब हो गई थी। पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। मुख्तार करीब 14 घंटे तक अस्पताल में रहा, इसके बाद हालत में सुधार आने के बाद शाम 6 बजे उसे जेल शिफ्ट किया गया था।
माफिया मुख्तार अंसारी के पिता अब्बास अंसारी जो खुद कासगंज जेल में बंद है, अपने बेटे की मौत की खबर पर फूट-फूट कर रोए। अब्बास को भी यकीन है कि उनके बेटे को साजिश के तहत मारा गया है। बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। धर्मस्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि रमजान का समय है। अस्पताल के बाहर और जेल के आस-पास के इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे इलाके में पैरा मिलिट्री को तैनात दिया गया है।
बता दें कि मुख्तार अंसारी को पिछले 17 महीने में 8 बार सजा मिल चुकी है। जिसमें 2 उम्रकैद की सजा भी शामिल है। उसे पहली सजा 23 सितंबर 2022 को मिली थी। वहीं, 8वीं सजा 13 मार्च 2024 को मिली थी। उसे गैंगस्टर एक्ट, अवधेश राय हत्याकांड, कपिल देव सिंह की हत्या मामले और रूंगटा धमकी केस समेत कई मामलों में सजा मिली चुकी है।
What's Your Reaction?