उत्तराखंड: श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, 10 लोगों की गई जान

Jun 15, 2024 - 23:56
 0  29
उत्तराखंड: श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, 10 लोगों की गई जान

नई दिल्ली। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गया है। इस हादसे में 10 लोगों की जान चली गई है। वहीं 7 से ज्यादा घायल बताये जा रहे हैं। बताता जा रहा है कि जिस वक़्त यह हादसा हुआ उस समय ट्रैवलर में 23 लोग सवार थे। टेंपो ट्रैवलर नोएडा से यात्रियों को लेकर श्रीनगर से बद्रीनाथ हाईवे की ओर रवाना हुआ था। इसी यात्रा के दौरान टेम्पो सड़क से उतरकर रुद्रप्रयाग के पास खाई में गिर गई।

दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ  की बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। दुर्घटना के कारण मलबे में कई शव फंस गए हैं और बचावकर्मी उन्हें निकालने का प्रयास कर रहे हैं। घायलों को तत्काल चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई। एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम मिलकर लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है। हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है। उन्होंने लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं।

सीएम धामी के निर्देश पर रुद्रपयाग सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। सरकार ने हम घायलों की हर संभव सहायता के निर्देश दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow