बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार 

Aug 14, 2024 - 17:49
 0  34
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार 

नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.19 फीसदी या 149 अंक की बढ़त लेकर 79,105 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.02 फीसदी या 4.75 अंक की बढ़त के साथ 24,143 पर बंद हुआ। 

बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान पर और 14 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान पर और 26 शेयर लाल निशान पर थे।

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट डिविस लैब में 4.03 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 3.17 फीसदी, कोल इंडिया में 3 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.35 फीसदी और डॉ रेड्डी में 2.14 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक तेजी टीसीएस में 2.29 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.96 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.47 फीसदी, इन्फोसिस में 1.25 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.16 फीसदी की तेजी दर्ज हुई।

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मेटल में 1.26 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.06 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.26 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.81 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.39 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.40 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.48 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.88 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.76 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.42 फीसदी दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.11 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.58 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 0.05 फीसदी की तेजी दर्ज हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow