शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, फैंस के नाम जारी किया भावुक संदेश

Aug 24, 2024 - 15:46
 0  26
शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, फैंस के नाम जारी किया भावुक संदेश

नई दिल्ली। क्रिकेटर शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। शिखर धवन अब अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे। शिखर धवन ने एक वीडियो जारी कर क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। धवन ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि अगर मैं अब पीछे देखता हूं तो मुझे बहुत सारी यादें दिखती हैं और जब मैं आगे देखता हूं तो मुझे पूरी दुनिया दिखती है।

शिखर ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- मैं अपने क्रिकेट सफर का यह अध्याय खत्म कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और आभार लेकर जा रहा हूं। प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया! जय हिंद…

शिखर धवन ने 1 मिनट 17 सेकंड के वीडियो में कहा- सभी को नमस्कार, आज मैं ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं। जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया, मेरा हमेशा एक ही लक्ष्य था, भारत के लिए खेलना। ऐसा हुआ भी, इसके लिए मैं बहुत से लोगों का शुक्रगुजार हूं, सबसे पहले मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी… मदन शर्मा जी, जिनके सानिध्य में मैंने क्रिकेट सीखा।

शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ। उन्होंने 20 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। 14 मार्च 2013 को शिखर धवन ने टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया। उनका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। बाएं हाथ के बैट्समैन शिखर धवन दाहिने हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी रहे हैं। 29 टेस्ट मैच में शिखर धवन ने 2046 रन बनाए हैं। 

वहीं, भारत के लिए 102 वनडे मैच खेलकर शिखर धवन ने 4361 रन बनाए। शिखर धवन ने टी20 के 28 मैच भी खेले। क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में शिखर धवन ने 543 रन बनाए। टेस्ट मैचों में शिखर धवन ने 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, वनडे में शिखर धवन के 13 शतक और 25 अर्धशतक हैं। टी20 में शिखर धवन ने 3 अर्धशतक लगाए।

भारत के लिए मैचों में ओपनिंग करने वाले शिखर धवन ने आखिरी टेस्ट मैच 5 जनवरी 2018 को खेला था। शिखर धवन ने दिल्ली की रणजी टीम के लिए भी मैच खेले। इसके अलावा वो आईपीएल में भी खेलते रहे। आईपीएल में शिखर धवन ने दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमों के लिए मैच खेले। 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में शिखर धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर रहे। उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक के जरिए टूर्नामेंट में 338 रन बनाए थे। 2013 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी शिखर धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर रहे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow