यूपी के प्रतापगढ़ में बोले पीएम मोदी- चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चे देश नहीं चला सकते हैं

May 17, 2024 - 01:18
 0  32
यूपी के प्रतापगढ़ में बोले पीएम मोदी- चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चे देश नहीं चला सकते हैं

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में जमकर रैलियां कर रहे हैं। गुरुवार को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चे देश नहीं चला सकते हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 4 जून के बाद फिर से मोदी सरकार बनेगी, लेकिन कई और चीजें भी होंगी। इंडी गठबंधन टूटेगा, लखनऊ और दिल्ली के शहजादे विदेश चले जाएंगे।

पीएम मोदी ने प्रतापगढ़ में कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में ओबीसी आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया। कांग्रेस संविधान में बदलाव कर पूरे देश में यह नियम लागू करना चाहती है. सपा ने भी पिछड़े वर्ग को धोखा दिया है। ये लोग मोदी के खिलाफ 'वोट जिहाद' की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन में सिर्फ वे लोग हैं जो देश के सैनिकों की वीरता पर सवाल उठाते रहते हैं। उनका एजेंडा जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा-370 को लागू करना है। वे लोग यह भी कहते हैं कि वे सरकार में आने के बाद सीएए को रद्द कर देंगे।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि आज भारत जी-20 जैसे बड़े आयोजन बड़ी सफलता और गौरव के साथ कर रहा है। भारत ने चांद पर अपने तिरंगे की छाप छोड़ी है। क्या आपने 10 साल पहले ऐसी सफलता की कल्पना की थी? क्या इन 10 सालों में हजारों करोड़ के घोटाले के अलावा कोई खबर आई? जो पहले असंभव सा लगता था वो आज संभव हो गया है और ये बदलाव मोदी की वजह से नहीं आया है। ये आप लोगों के एक वोट की ताकत की वजह से हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow