ग्रामीणों द्वारा दो किलोमीटर दूर स्थित गहरे कुएं में उतरकर झिरी से मटमेला पानी भरने संबंधी प्रकाशित समाचार भ्रामक एवं निराधार

May 27, 2024 - 23:43
 0  29
ग्रामीणों द्वारा दो किलोमीटर दूर स्थित गहरे कुएं में उतरकर झिरी से मटमेला पानी भरने संबंधी प्रकाशित समाचार भ्रामक एवं निराधार

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए करायी जाँच

इन्दौर। विगत दिनों एक दैनिक समाचार पत्र में बड़वानी जिले के ग्राम चिकलकुआवाड़ी के उगानिया फल्या में ग्रामीणों द्वारा दो किलोमीटर दूर स्थित 20 फीट गहरे कुएं में उतरकर झिरी से मटमेला पानी भरनेसंबंधी समाचार प्रकाशित हुआ था। उक्त समाचार को संभागायुक्त श्री दीपक सिंह द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर बड़वानी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग को उक्त प्रकाशित समाचार के संबंध में जॉंच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये। संभागायुक्त के निर्देश पर कलेक्टर बड़वानी श्री राहुल फटिंग द्वारा संबंधित अधिकारियों से मौके पर जाकर वस्तुस्थिति की जॉंच करवायी गई। जॉंच उपरांत यह पाया गया है कि उक्त प्रकाशित समाचार भ्रामक एवं निराधार है।

प्रकाशित खबर के संबंध में कलेक्टर बड़वानी के निर्देशानुसार सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड बड़वानी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटी द्वारा संयुक्त भ्रमण कर ग्रामवासियों से समक्ष में चर्चा की गई, जिसमें पाया गया कि समस्याग्रस्त बसाहट उगनिया फल्या में विभाग द्वारा पूर्व में 10 नलकूप खनित किये गये थे। जिनमें से वर्तमान में सभी नलकूप सूखने से बंद है। पूर्व में जब यह नलकूप चालू थे एवं जलस्तर नीचे था, विभाग द्वारा 03 सिंगल फेस मोटर पंप अलग-अलग समय पर ग्राम पंचायत के माध्यम से उगनिया फल्या में स्थापित की गई।

बसाहट से 300 मीटर से 500 मीटर की दूरी पर 02 हेण्डपंप कार्यरत होकर चालू हैं। इसके अतिरिक्त बसाहट से लगभग 600 मीटर की दूरी पर एक अन्य सिंगल फेस मोटर पंप श्री टीकाराम के घर के पास स्थापित होकर चालू है एवं नलकूप की जल आवक क्षमता कम होने से लगभग 2-3 घर में पेयजल स्थापित हो रहा है तथा टीकाराम के घर के पास स्थित शासकीय प्राथमिक शाला ने एक सिंगल फेस मोटर पंप स्थापित है। जो कि विद्युत कनेक्शन के अभाव में बंद है। बसाहट से लगभग एक किलोमीटर के दायरे में गंधावल मुख्य गार्ग पर दो सिंगल फेस मोटर पंप स्थापित होकर चालू हैं। विभागीय पेयजल व्यवस्था के अतिरिक्त वर्तमान में उगनिया फल्या में श्री बारकिया के घर पर निजी नलकूल में मोटरपंप स्थापित होकर चालू है। जिससे फल्येवासियों को पेयजल उपलब्ध कराया जाता है। फल्ये में तीन परिवार का आपसी विवाद होने के कारण उक्त खबर प्रकाशित करवाई गई है जो कि निराधार एवं भ्रामक है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow