मध्यप्रदेश: लाडली बहनों को 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का होगा बीमा

Jul 30, 2024 - 22:58
 0  33
मध्यप्रदेश: लाडली बहनों को 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का होगा बीमा

भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने राज्य की लाडली बहना स्कीम में शामिल महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया है कि लाडली बहनों को मोहन सरकार अब सिर्फ 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देगी। ये फैसला मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया है। इसके साथ ही लाडली बहनों को हर महीने मिलने वाली राशि को लेकर भी घोषणा की गई है। 

मोहन सरकार ने लाडली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने का बड़ा फैसला लिया है। इसके साथ ही लाडली बहनों को हर महीने मिलने वाली 1250 रुपए की राशि में सिर्फ सावन के महीने यानी रक्षाबंधन पर 250 रुपए अतिरिक्त देने पर भी मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में मुहर लग गई है। 

कैबिनेट बैठक में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को अब 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। अभी गैस सिलेंडर 848 रुपए का है जिसमें से 450 लाडली बहना को देना होगा। बाकी 398 रुपए सरकार देगी। इसके लिए 160 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया है कि पीएम बीमा योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा सरकार कराएगी, जिसकी प्रीमियम सरकार भरेगी। 2 लाख का बीमा जो मिलेगा उसमें से 1 लाख एक्सीडेंटल की स्थिति में मिलेगा। इस फैसले से 57 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow