इंदौर के शासकीय शिक्षक श्री जगदीश सोलंकी को मिलेगा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार
सेवा समर्पण और कर्तव्य परायणता की मिसाल हैं इंदौर के शिक्षक जगदीश सोलंकी
शासकीय स्कूल के इस शिक्षक ने अनुसूचित जनजाति के लगभग सौ बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनने की ओर किया अग्रसर
बच्चों को पढ़ाने में कर रहें हैं अत्याधुनिक संचार माध्यमों का उपयोग
इंदौर। इंदौर के शासकीय शिक्षक श्री जगदीश सोलंकी को महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हो रही है। सेवा समर्पण और कर्तव्य परायणता की मिसाल इंदौर के इस शिक्षक को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। श्री सोलंकी यह पुरूस्कार आज भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में प्राप्त करेंगे। समारोह में उन्हें सम्मान राशि 25 हजार रूपये, शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
श्री जगदीश सोलंकी उच्च माध्यमिक शिक्षक होकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गुरुकुलम महू में पदस्थ हैं। उनकी सेवा काल से निरंतर परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। उनके पढ़ाये लगभग सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। उनके पढ़ाये अनुसूचित जनजाति के लगभग 100 बच्चों को चयन नीट तथा जेईई/आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में हुआ है। विगत 5 वर्षों में उनके पढ़ाये 65 से अधिक विद्यार्थियों का चयन नीट में तथा 35 से अधिक बच्चों का चयन JEE/IIT में हुआ है और वे डॉक्टर तथा इंजीनियर बनने की ओर अग्रसर हुए है। सेवाकाल से निरंतर इनका परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा हैं। इन्होंने आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए डिजीटल वीडियों बनाकर शिक्षण कार्य को आसान बनाया। श्री सोलंकी को मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं अकादमिक परिवर्तन की दृष्टि से भौतिक विषय से रोबोटिक मैथड़ एवं जुगाड़ की प्रयोगशाला समिति का राज्य स्तरीय सदस्य के रूप में प्रभारी बनाया गया। इनके द्वारा कोविड 19 के दौरान विद्यार्थियों के अवकाश के दिनों में संस्था में उपस्थित होकर एक उत्कृष्ट भौतिक प्रयोगशाला (जुगाड़ की प्रयोगशाला) का निर्माण किया गया। इस प्रयोगशाला में प्रयोगों का वीडियों बनाकर बच्चों तक पहुँचाया गया। जिससे कोविड 19 के दौरान अधिकांश बच्चे लाभान्वित हुए। कोविड के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर भौतिक जैसे कठिन विषय को सरल बनाया। शाला की प्रत्येक गतिविधि में सहभागिता कर उनका वीडियों बनाकर जन-जन तक पहुँचाया। जिससे बच्चों के नामांकन में वृद्धि हुई। विज्ञान संचारक के रूप में बच्चों को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर से संबंधित गतिविधियों में सहभागिता करवायी। भारत अमृत महोत्सव घर-घर तिरंगा अभियान, अंकुर अभियान, मध्यप्रदेश स्थापना दिवस, राष्ट्रीय गणित दिवस, शिक्षक दिवस, हिन्दी दिवस, विश्व आदिवासी दिवस, तुलसीदास जयंती, मद्यपान निषेध दिवस, नशामुक्ति दिवस, सदभावना दिवस, भगवान बिरसा मुंडा जयंती, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज, मोगली दिवस, योगा दिवस, सूर्य नमस्कार, एन.एस.एस दिवस, एन.सी. सी. दिवस, रविदास जयंती, उद्धव कार्यकम दिल्ली, भारत पर्व, बडवानी गौरव महोत्सव, निर्झरणी महोत्सव, वनवासी लीला, मध्यप्रदेश लेपटाप योजना, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम आदि सभी कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण सहभागिता की तथा इन सभी कार्यक्रमों का वीडियों बनाकर युट्यूब पर अपलोड किये तथा इनको जन-जन तक पहुँचाया।
श्री सोलंकी द्वारा कोविड 19 के दौरान इनके द्वारा यूट्यूब पर दो चेनल बनाये गये। physics by jagdish solanki चेनल में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक विज्ञान एवं भौतिक विषय के 411 वीडियों डिजीटल पेनल बोर्ड पर बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किये गए। इन वीडियों में बेसिक कॉनसेप्ट के साथ समझाया गया। इन वीडियों में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक संपूर्ण पाठ्यकम को कवर किया गया हैं। साथ ही इन वीडियों में इनके द्वारा भौतिक जुगाड प्रयोगशाला में किये गए नवाचारी प्रयोगों को भी अपलोड किया गया। जिससे कोविड के दौरान बच्चे अपने घरों के बैठकर इन वीडियों को देखकर लाभांवित हुए है।
इनके द्वारा Jagdish Solanki seervi Vlogs बनाया गया। इस चेनल में शाला में आयोजित की जा रही संपूर्ण गतिविधियों एवं सामान्य ज्ञान के 415 वीडियों अपलोड किये गए। साथ ही शाला में प्राप्त शासकीय सुविधाओं का वीडियों बनाकर जन-जन तक पहुँचाया गया। जिससे शाला में बच्चों के नामांकन में वृद्धि हुई। इनके मार्गदर्शन में शाला में बच्चों की एक मीडिया टीम बनाई गई। इस मीडिया टीम द्वारा प्रदेश के केबिनेट मंत्री, बडवानी कलेक्टर, सहायक आयुक्त डीपीओ, प्राचार्य आदि का साक्षात्कार लिया गया। तथा इन सभी साक्षात्कार वीडियों को यूट्यूब पर अपलोड किया गया।
इन्होंने भौतिक जैसे कठिन विषय को सरल बनाया। जिसके कारण विगत पाँच वर्ष में इनके द्वारा संस्था में पढाये गये। 65 से अधिक बच्चों का NEET/MBBS तथा 35 से अधिक बच्चों का JEE/IIT में चयन हुआ। चुनाव जैसे राष्ट्रीय पर्व में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके मार्गदर्शन में शाला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया तथा बच्चों को वोट के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इन्हें ईएमआरएस मध्यप्रदेश द्वारा भ्रमण हेतु नोडल बनाया गया। जिनके मार्गदर्शन में प्रदेश के 50 बच्चों का राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु जी से मुलाकात करवायी गई एवं नवीन संसद भवन, इंडिया गेट, भीमराव अंबेडकर हॉल दिल्ली में केबिनेट मंत्री श्री अर्जुन मुंडा के कार्यक्रम उद्भव में सहभागिता करवायी गई। इनके मार्गदर्शन में संभाग स्तरीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बडवानी एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों की सहभागिता करवायी गई। इनके मार्गदर्शन में 8 राज्य स्तर पर एवं 4 राष्ट्रीय स्तर पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विजेता रहें। इनके मार्गदर्शन में दक्षणा फाउंडेशन की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में कक्षा 11वीं के 4 बच्चों का चयन भोपाल एवं कक्षा 12वीं के 2 बच्चों का चयन पूणे के लिए हुआ। यह सभी बच्चें निःशुल्क NEET की तैयारी कर रहें हैं। संस्था में इस वर्ष 2023-24 की प्रथम बेच कक्षा 12वीं बायो/ मैथ्स का संचालन किया गया था। इनके मार्गदर्शन में इस वर्ष 2023-24 में 10 बच्चें नीट में क्वालीफाई एवं 1 बालिका जेईई मेंस में क्वालिफाई हुई हैं। विद्यालय में भौतिक शिक्षण कार्य के अतिरिक्त परीक्षा प्रभारी का कार्य भी इन्हें सौंपा गया।
What's Your Reaction?