संभाग में खनिज संसाधन विभाग द्वारा गत वित्तीय वर्ष में 182 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित

May 19, 2024 - 00:55
 0  31
संभाग में खनिज संसाधन विभाग द्वारा गत वित्तीय वर्ष में 182 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित

अवैध उत्खनन पर सख़्ती से रोक लगाँए: संभागायुक्त श्री दीपक सिंह

इन्दौर। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आज कमिश्नर कार्यालय में खनिज विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में क्षेत्रीय खनिज कार्यालय इंदौर सहित विभिन्न ज़िलों के खनिज अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने अवैध उत्खनन पर सख़्ती से रोक लगाने के निर्देश खनिज विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में संभागायुक्त द्वारा विभिन्न ज़िलों में स्वीकृत खदानों की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि इंदौर संभाग में गत वित्तीय वर्ष में 182 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया है। इसमें धार ज़िले द्वारा 91.82 करोड़ रुपये और इंदौर ज़िले का 23.84 करोड़ रुपये का राजस्व शामिल हैं। अवैध खनन एवं परिवहन के संबंध में धार ज़िले में 232 केस रजिस्टर्ड हुए हैं और इंदौर ज़िले में 163 केस रजिस्टर्ड किए गए हैं। संभाग में कुल 1196 केस रजिस्टर्ड हुए हैं और कुल 12करोड़ 62 लाख रुपये की पैनल्टी वसूली गई है। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने प्रत्येक ज़िले में खनिज विभाग के टास्क फ़ोर्स की हर महीने बैठक करने के भी निर्देश दिए। इन्दौर ज़िले के दोनों सहायक खनिज अधिकारियों को बैठक में अनुपस्थित रहने पर संभागायुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow