शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल को ईडी के बाद सीबीआई ने भी किया गिरफ्तार

Jun 26, 2024 - 19:21
 0  29
शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल को ईडी के बाद सीबीआई ने भी किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। पहले से ही ईडी की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल को अब सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने आज निचली अदालत से अरविंद केजरीवाल को रिमांड में लेकर पूछताछ की अनुमति मांगी है। 

सीबीआई ने इससे पहले मंगलवार को केजरीवाल से पूछताछ की थी। वैसे दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई पहले भी इस तरह की कार्रवाई कर चुकी है। सीबीआई इससे पहले बीआरएस नेत्री के. कविता को भी ईडी की हिरासत से गिरफ्तार कर चुकी है।

ईडी द्वारा गिरफ्तारी मामल में केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत वाले मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने से पहले सीबीआई द्वारा केजरीवाल को अरेस्ट किया जाना दिल्ली सीएम के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। 

सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने जमानत पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका को भी वापस ले लिया है। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि हाई कोर्ट के मुख्य आदेश को चुनौती देते हुए नई याचिका दायर करेंगे।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को 20 जून को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी थी, इसके बावजूद वह जेल से बाहर नहीं आ सके। दरअसल ईडी ने जमानत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दे दी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने जमानत पर रोक लगाते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। 

इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें तत्काल राहत नहीं मिली और पीठ ने हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करने का आदेश देते हुए अगली सुनवाई के लिए 26 जून की तारीख दी थी। अब केजरीवाल की जमानत पर हाईकोर्ट ने अपने फैसले लगा दी है और आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, मगर अब सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद याचिका वापस ले ली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow