250 वर्ष पुराने वीर तेजाजी मंदिर पर 10 दिवसीय भंडारे का आयोजन किया जाएगा

Aug 30, 2024 - 22:13
 0  65
250 वर्ष पुराने वीर तेजाजी मंदिर पर 10 दिवसीय भंडारे का आयोजन किया जाएगा

इंदौर। शहर में आगामी दिनों में धार्मिक आयोजनों की शुरुआत होने वाली है। जिसके अं्तगत सर्वप्रथम 7 सितंबर को रिद्धि-सिद्धि के दाता प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश का महापर्व गणेश चतुर्थी आ रहा हैं। उसी के 4 दिन बाद गौमाता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज जो की भादव की दशमी तेजा दशमी पर इंदौर शहर के 250 वर्ष पुराने तेजाजी मंदिरतेली बाखल पर 10 दिवसीय भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जो दिनांक 7 सितंबर से प्रारंभ होगा साथ ही लक्की ड्रा के टिकिट वितरण मंदिर प्राँगण से 7 सितंबर से वितरित किये जायेंगे। 

संस्था के अध्यक्ष राजू राठौर के द्वारा बताया गया इस वर्ष भी 10 दिवसीय भंडारे का आयोजन , मध्यप्रदेश की सुप्रसिद्ध तेजाजी गायन मंडली सिरपुर (जाट समाज) द्वारा रात्रि जागरण, खाटूश्याम भजन संध्या, तेजाजी महाराज के जीवन पर आधारित नाट्य कथा, भव्य मेला, ढोल ग्यारस, विशाल भण्डारा, ओर 17 सितंबर को भव्य लक्की ड्रा इनाम वितरण जिसमे तरह तरह के इनाम है जैसे अलमारी, 32 इंच LCD टीवी, कुकर, मिक्सर, ओवन, इंडक्शन, छत पंखे, इटली मेकर, प्रेस, टी केटल, जैसे सेकड़ो इनाम खोले जाएंगे इसी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow