Breaking News

जम्मू-कश्मीर के डोडा में फटा बादल, 4 लोगों की मौत, कई घर बहे

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ में बादल फटा है। डोडा और किश्तवाड़ जिले में कई जगहों पर बादल फटने की खबर है। प्रारंभिक जानकारी में डोडा में बादल फटने से 4 लोगों की मौत हुई है। डोडा जिले के थाथरी उप-मंडल में बादल फटने से कई घर बङ गए। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

कुदरत के इस कहर के कारण दोनों जिलों में व्यापक तबाही हुई। सड़कों पर मलबा आने के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है। वहीं रेस्क्यी ऑपरेशन जारी है।

भारी बारिश को देखते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए जम्मू क्षेत्र के प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। डोडा के भलेसा, थाथरी और मरमत में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कई पुल भी बह गए। बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे भी बंद कर दिया गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप है।

प्रशासन ने शाम तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में राहत कार्य में भी बाधा आ सकती है। बादल फटने की घटना के बाद इलाके में सैलाब दिख रहा है, जिससे रास्ते में आने वाले पेड़ और मकानों को भारी नुकसान हुआ है। डोडा में बादल फटने के बाद कई घर पानी में बह चुके हैं और कुछ मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। स्थानीय लोगों के जीवनभर की कमाई प्रकृति के प्रकोप की भेंट चढ़ चुकी है। जिले के ऊपरी इलाके में तबाह हुए मकानों से स्थानीय लोग अपना कीमती सामान निकालकर किसी सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर हैं।

बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे भी बंद कर दिया गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप है। राहत और बचाव का काम जारी है। डोडा और किश्तवाड़ में जिला प्रशासन और डिजास्टर रिस्पॉन्स टीम अलर्ट पर हैं। दोनों जिलों में लगातार बारिश हो रही है।

उमर अब्दुल्ला ने कहा, जम्मू के कई हिस्सों में स्थिति काफी गंभीर है। मैं व्यक्तिगत रूप से हालात की निगरानी करने के लिए श्रीनगर से जम्मू जाने वाली अगली फ्लाइट से जाऊंगा। इस बीच आपातकालीन बहाली कार्य और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपायुक्तों को अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अभी-अभी डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात की। उनके अनुसार, भलेसा के चरवा इलाके में अचानक बाढ़ आने की सूचना मिली है। प्रशासन स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं और मेरे कार्यालय को नियमित रूप से अपडेट दिए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button