पी. चिदंबरम के बयान पर मचा बवाल, कहा- पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों के पाकिस्तान से आने का सबूत नहीं

नई दिल्ली। पाकिस्तान के आतंकी संगठनों और सेना के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा होने जा रही है। इससे पहले बीजेपी ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम पर हमला बोला है। दरअसल, पी. चिदंबरम ने एक पॉडकास्ट में कहा कि क्या एनआईए ने पहचान की है कि पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी कौन हैं और कहां से आए थे?
चिंदबरम के पॉडकास्ट का जो वीडियो बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शेयर किया है, उसमें वो कहते सुनाई देते हैं कि वे देश के आतंकी हो सकते हैं। आप ऐसा क्यों मानते हैं कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे। चिदंबरम आगे कहते हैं कि इसका कोई सबूत नहीं है।
इसी पर बीजेपी नेता ने कहा है कि यूपीए काल के पूर्व गृहमंत्री और कुख्यात भगवा आतंकवाद सिद्धांत के मूल प्रस्तावक पी. चिदंबरम ने एक बार फिर खुद को गौरवान्वित किया है। अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा है कि इस बार पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक बार फिर, कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की जल्दी में है।
बीजेपी नेता ने सवाल दागा है कि ऐसा क्यों कि जब भी हमारी सेनाएं पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना करती हैं, तो कांग्रेस के नेता भारत के विपक्ष की बजाय इस्लामाबाद के बचाव पक्ष के वकील ज्यादा लगते हैं? उन्होंने लिखा है कि जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है, तो कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस के साथ ऐसा कभी नहीं होता। वे हमेशा दुश्मन की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने पी.चिदंबरम के बयान पर कहा जब-जब पाकिस्तान और आतंक की बात आती है तो पाकिस्तान भी पाकिस्तान की उतनी पैरवी नहीं करता जितनी राहुल अधिकृत कांग्रेस पाकिस्तान की करती है। हर तर्क, हर बचाव का तरीका तैयार रहता है। कहीं न कहीं पाकिस्तान को बचाने के लिए कांग्रेस खड़ी रहती है, ऐसी कौनसी मजबूरी है कि कांग्रेस को पाकिस्तान का साथ देना जरूरी है? आज जब पहलगाम आतंकी हमले पर सदन में चर्चा होगी तो उससे पहले पूर्व गृह मंत्री का इस तरह का बयान आना कांग्रेस की मानसिकता को दिखाता है कि वे भारत के साथ नहीं हैं।
पी चिदंबरम के कथित बयान पहलगाम के आतंकवादियों के पाकिस्तान से आने का कोई सबूत नहीं पर भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा पूरी दुनिया जानती है कि वे कहां से आए थे। सभी दलों के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल दुनिया भर में गए और दुनिया को इसके बारे में बताया। पी चिदंबरम को ऐसे बयान देने से पहले सोचना चाहिए। जब पाकिस्तान दुनिया को सबूत दे रहा है तो हमें सबूत की क्या ज़रूरत है।