छत्तीसगढ़राज्य

गोन्दइया एनीकट योजना के लिए 12.01 करोड़ रूपए स्वीकृत

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बिलासपुर जिले के विकासखंड-बिल्हा अंतर्गत गोन्दइया एनीकट योजना के निर्माण कार्य के लिए 12 करोड़ एक लाख 94 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर भू-जल संवर्धन, निस्तारी एवं आवागमन की सुविधा के साथ 80 हेक्टेयर खरीफ एवं 55 हेक्टेयर रबी, कुल 135 हेक्टेयर क्षेत्र में सोलर संयंत्र के माध्यम से सिंचाई किया जाना प्रस्तावित है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से परियोजना के कार्यों को कराने के लिए मुख्य अभियंता हसदेव कछार जल संसाधन विभाग बिलासपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button