Breaking Newsदेश

पीएम मोदी ने कच्छ में जवानों के साथ मनाई दिवाली, मिठाई खिलाकर जवानों को दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे। इस दौरान पीएम खुद भी आर्मी की यूनिफॉर्म में नज़र आए। दिवाली के इस खास मौके पर मोदी ने देश की रक्षा के लिए अपने घर से दूर ड्यूटी पर तैनात सैनिकों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई। इस दौरान पीएम ने बीएसएफ जवानों की सराहना की। इसके बाद मोदी ने सर क्रीक इलाके का निरीक्षण भी किया। ये पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री दिवाली के दिन सैनिकों के साथ हों।

पिछले कई सालों से लगातार प्रधानमंत्री देश के किसी न किसी बॉर्डर पर जाकर वहां तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं। यह सिलसिला तब से चलता आ रहा है जिस साल मोदी प्रधानमंत्री बने थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद से लेकर अब तक ऐसी एक भी दिवाली नहीं बीती जो मोदी ने जवानों के साथ सेलिब्रेट ना की हो।

पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि मैं आप सभी को और मां भारती की सेवा में तैनात देश के हर जवान को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। इन शुभकामनाओं में आपके प्रति 140 करोड़ देशवासियों का कृतज्ञ भाव भी शामिल है और उनका आभार भी शामिल है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मातृभूमि की सेवा का ये अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है। ये सेवा आसान नहीं है। ये मातृभूमि को सर्वस्व मानने वालों की साधना है। ये मां भारती के लाडलों और लाडलियों की तप और तपस्या है।

पीएम मोदी ने सैनिकों से कहा कि आपकी ये अटल इच्छाशक्ति, आपका ये अथाह शौर्य, पराक्रम की पराकाष्ठा… देश जब आपको देखता है तो उसे सुरक्षा और शांति की गारंटी दिखाई देती है। दुनिया जब आपको देखती है, तो उसे भारत की ताकत दिखाई देती है और दुश्मन जब आपको देखता है, तो उसे बुरे मंसूबों का अंत दिखाई देता है। जब आप जोश में दहाड़ते हैं, तो आतंक के आका कांप जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इस देश में ऐसी सरकार है जो देश की एक इंच जमीन के साथ भी समझौता नहीं कर सकती।

गुजरात के कच्छ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कभी-कभी कहता हूं कि एक आर्मी, एक एयर फोर्स और एक नेवी हमें एक-एक-एक नजर आते हैं। लेकिन जब उनका संयुक्त अभ्यास होता है तो एक-एक-एक नहीं, एक सौ ग्यारह नजर आते हैं। दुनिया जब आपको देखती है, तो उसे भारत की ताकत दिखाई देती है और दुश्मन जब आपको देखता है, तो उसे बुरे मंसूबों का अंत दिखाई देता है। जब आप जोश में दहाड़ते हैं, तो आतंक के आका कांप जाते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि इक्कीसवीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, आज हम अपनी सेनाओं को, अपने सुरक्षा बलों को आधुनिक संसाधनों से लैस कर रहे हैं। हम अपनी सेना को दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य बलों की श्रेणी में ला रहे हैं। हमारे इन प्रयासों का आधार रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में अपनी सबमरीन बनाई जा रही है। आज हमारा तेजस फाइटर प्लेन वायु सेना की ताकत बन रहा है। पहले भारत की पहचान हथियार मंगाने वाले देश की थी। आज भारत दुनिया के कितने ही देशों को डिफेंस उपकरण निर्यात कर रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button