संभागायुक्त इंदौर संभाग श्री दीपक सिंह एवं आईजी श्री अनुराग ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
इंदौर। लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए संभागायुक्त इंदौर संभाग श्री दीपक सिंह, आईजी श्री अनुराग एवं डीआईजी श्री अतुल सिंह ने मंगलवार को खण्डवा में श्री हुकुमचन्द यादव शासकीय नवीन आदर्श स्नातक महाविद्यालय में प्रस्तावित मतगणना स्थल का दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं देखी।
उन्होंने स्ट्रांग रूम, विधानसभावार मतगणना कक्ष, प्रेक्षकों के लिए तैयार किए जाने वाले कक्ष, टेबूलेशन कक्ष के लिए प्रस्तावित हॉल देखे एवं निर्वाचन के दौरान इन कक्षों में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली।
इस दौरान कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.सी. खतेड़िया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर, श्री राजेश रघुवंशी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
संभागायुक्त श्री सिंह ने मतदान सामग्री वितरण एवं सामग्री जमा करने के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पेयजल व्यवस्था, वाहन पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली।
What's Your Reaction?