‘ऑपरेशन सिंदूर’: भारत ने लिया पहलगाम का बदला, आधी रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर किया हमला, 90 से ज्यादा आतंकी ढेर

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के पंद्रह दिन बाद भारत ने बदला ले लिया है। भारत की वायु सेना, थल सेना और नौसेना तीनों ने मिलकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद नौ आतंकवादी ठिकानों पर 24 मिसाइलें दागी हैं। यह कार्रवाई बुधवार की देर रात करीब डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत अंजाम दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हवाई हमले में पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकाने नष्ट हो गए हैं। जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
इन 9 इलाकों में हुआ हमला
बहावलपुर: जैश का मुख्यालय, IB से 100 किमी दूर
मुरीदके: लश्कर का अड्डा, 26/11 के आतंकी यहीं से
गुलपुर: पुंछ-राजौरी हमलों और जून 2024 की बस पर हमले से जुड़ा
सवाई कैंप: सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम हमलों की जड़
बिलाल कैंप: जैश का लॉन्चपैड
कोटली कैंप: 50 आतंकियों की क्षमता, लश्कर बमर्स का अड्डा
बर्नाला कैंप: राजौरी के सामने, 10 किमी दूर
सरजल कैंप: IB के पास, सांबा-कठुआ के सामने जैश ठिकाना
महमूना कैंप: हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी कैंप सियालकोट के पास
इस हमले में 90 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। इन आतंकी ठिकानों में मरकज सुभान अल्लाह का नाम भी शामिल है। जो पाकिस्तान के पंजाब राज्य के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना है। यह मरकज जैश-ए-मोहम्मद के संचालन मुख्यालय के रूप में कार्य करता है और 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले सहित आतंकवादी योजनाओं से जुड़ा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, पुलवामा हमले के आतंकियों को भी इस शिविर में प्रशिक्षित किया गया था।
बता दें कि भारतीय सेना ने साफ किया है कि यह कार्रवाई सिर्फ आतंकियों के खिलाफ ही की गई है। सेना ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को किसी भी रूप में निशाना नहीं बनाया है। यह एक समन्वित सैन्य अभियान था, जिसमें थल सेना और वायु सेना ने मिलकर सटीक हथियारों से हमला किया गया। पुलवामा जैसे हमलों के पीछे जिन आतंकी संगठनों का हाथ था, उन्हें ही इस ऑपरेशन में निशाना बनाया गया।