पश्चिम बंगाल: उपचुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार के साथ मारपीट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का एक और मामला सामने आया है। आज तीन विधानसभा सीट करीमनगर, कालियागंज और करीमपुर पर वोट डाले जा रहे हैं। इसी दौरान करीमनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार और प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार के साथ मारपीट की गई। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह बचने के लिए झाड़ियों में छिप जाते हैं. फिर भी भीड़ उनके पास पहुंच जाती है।

मारपीट की शिकायत बीजेपी ने चुनाव आयोग से भी की है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मजूमदार को टीएमसी के 50 कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उन पर हमला किया। हम एसपी और एडिशनल एसपी को हटाने की मांग करते हैं।

Share With

Chhattisgarh