मध्यप्रदेश

जेएनयू में हिंसक घटना गृहमंत्री अमित शाह के निर्देशन में हुई: दिग्विजय सिंह

ग्वालियर। जेएनयू में हुई हिंसा और तोड़फोड़ पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जेएनयू में हिंसक घटना गृहमंत्री के निर्देशन में हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, जेएनयू इस देश की सर्वमान्य और सबसे बेहतरीन संस्थान है और वहां इस तरह के गुंडे सरकार की शह पर कैंपस के अंदर जाकर, लड़कियों के हॉस्टल में घुसकर मारपीट कर रहे हैं, यूनियन की अध्यक्ष का सिर फोड़ दिया।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, पूरी वारदात, यह सब कुछ गृहमंत्री अमित शाह के निर्देशन में हुआ है, हम इसकी निंदा करते हैं। दिग्विजय ने इससे पहले, ट्वीट किया, जेएनयू के छात्राओं के हॉस्टल में रात को घुसकर एबीवीपी के गुंडों द्वारा जो मारपीट की गई है, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं। दिल्ली पुलिस देखती रही। क्या भारत के गृहमंत्री पर जवाबदारी नहीं बनती? गृहमंत्री या तो इन गुंडों पर सख्त कार्रवाई करें या इस्तीफा दें।

Share With