उत्तराखंड की 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली। आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के अनुसार उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों को उतारेगी।

उन्होंने कहा कि हमने उत्तराखंड में सर्वे कराया, उसमें 62 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हमें उत्तराखंड में चुनाव लड़ना चाहिए, तब हमने तय किया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी। उत्तराखंड में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य प्रमुख मुद्दे हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोनों पार्टियों (कांग्रेस और बीजेपी) से लोगों की उम्मीद खत्म हो चुकी है, आम आदमी पार्टी से लोगों की उम्मीद है और चुनाव उम्मीद पर लड़ा जाता है। बता दें कि उत्तराखंड में फरवरी 2022 में जो विधानसभा चुनाव होंगे उसमें सभी सीटों पर आम ​आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी।

Share With

Chhattisgarh