
लखनऊ। यूपी में अनलॉक-4 की स्थितियों की समीक्षा करते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने अब शनिवार और रविवार की जगह सिर्फ रविवार को प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाजार सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगे। प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बंदी सिर्फ रविवार के दिन कराई जाएगी। मंगलवार को लखनऊ में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद सीएम योगी ने यह फैसला लिया है।
यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोले जाएं। अब शनिवार को भी दुकानें खुलेंगी। रविवार को दुकानें और बाजार बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि हर हफ्ते शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक पूरी तरह से बंदी रहेगी। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर हफ्ते दो दिन लॉकडाउन का फैसला किया था।
पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 की गाइडलाइंस जारी की थीं। इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार केंद्र से चर्चा के बाद ही लॉकडाउन का एलान करेंगे। इसके बाद यूपी में हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन के बारे में सवाल उठने लगे थे। केंद्र सरकार का मानना है कि अलग-अलग राज्यों और शहरों में लॉकडाउन होने से आर्थिक गतिविधियों में बाधा आ रही है।