अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के गुर्गे गजेंद्र सिंह को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी अबू सलेम और गैंगस्टर खान मुबारक के करीबी सहयोगी गजेन्द्र सिंह को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने कल रात गिरफ्तार किया। वो अपने पैसे को प्रॉपर्टी में निवेश करता था और जबरन वसूली में भी शामिल था। ये गिरफ्तारी यूपी पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

डी कम्पनी के कुख्यात अबू सलेम और खान मुबारक के नजदीकी गजेंद्र सिंह सेक्टर 20 का रहने वाला है। गजेंद्र डी कंपनी गैंग का डर दिखाकर पैसे हड़पना और वसूली का काम करता है। नोएडा सेक्टर 20 में दर्ज दो मामलो में वह फरार चल रहा था।

दिल्ली के एक बिजनेसमैन से प्रॉपर्टी के नाम पर वर्ष 2014 में अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के करीबी गुर्गे गजेंद्र सिंह ने एक करोड़ 80 लाख हड़प लिए थे। लेकिन जब पैसे वापसी का दबाव पड़ने लगा तो उसने बिजनेसमैन पर खान मुबारक के शूटर्स से सेक्टर 18 में फायरिंग करावा दी थी।

इस फायरिंग के लिए गजेंद्र ने खान मुबारक को 10 लाख रुपए दिए। जिस रास्ते से उसने खान मुबारक को 10 लाख रुपए दिए थे वो मनी ट्रेल भी एसटीएफ के हाथ लगी है। गजेंद्र, खान मुबारक और अबू सलेम के पैसे नोएडा-एनसीआर में प्रॉपर्टी में भी लगाता है। यूपी एसटीएफ गजेंद्र सिंह से लगातार पूछताछ कर रही है जिसके बाद कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Share With

Chhattisgarh