राज्य

यूपी: स्कूल बस पलटने से चार बच्चों की मौत

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से बड़ी खबर है। यहां एक बस पलटने से चार बच्चों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों को स्कूल से घर छोड़कर लौट रही स्कूली बस की स्टेयरिंग फेल हो गई। इस घटना में चार बच्चों की मौत हो गई।

मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि खामपार थाना क्षेत्र के पकड़ी बाबू बंगरा मार्ग पर बच्चों को स्कूल से घर छोड़कर लौट रही स्कूली बस की स्टेयरिंग फेल हो गई। बस की चपेट में आने से भठवां तिवारी निवासी बादल (16), शैलेश (18), मठिया चक निवासी कृष्णागिरी, धर्मपुर करण निवासी आनंद सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं मौके पर ही बादल, आनंद, शैलेश और कृष्णागिरी की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को स्थानीय लोगो ने एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल देवरिया के लिए रेफर कर दिया।

Share With