यूपी: अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 लोगों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली। उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी, जिससे पटाखे से होते हुए आग वहीं पर रखे एक गैस सिलेंडर में लग गई और सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ, जिसकी वजह से 4 लोगों की मौत हुई है। घटना की जांच की जा रही है।

घटना कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाने के वार्ड नंबर 11 की है जहां के एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक भयंकर विस्फोट हुआ जिसमें चार लोगों की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई। जिस घर में विस्फोट हुआ उसकी छतें उड़ गईं और घर खंडहर में तब्दील हो गया है। बताया जा रहा है कि घर में पटाखे का अवैध गोदाम था, जिसमें पटाखे रखे हुए थे।

घटना के बाद घर में अभी कई और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुट गई है। पुलिस ने बताया की घनी आबादी में अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी, जिसमें विस्फोट हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, दिवाली नजदीक आने के चलते बुधवार की सुबह लोग पटाखा बना रहे थे। उसी समय अचानक से विस्फोट हो गया और आग घर में रखे गैस सिलेंडर में लग गई और उससे हुए विस्फोट में चार लोगों की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। बता दें कि जिले में अवैध पटाखा फैक्‍ट्री के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है।

Share With

Chhattisgarh