यूपी: शामली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 लोगों की मौत

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया। हादसे में तीन महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में फैक्ट्री मालिक भी शामिल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन ने राहत और बचाव काम शुरू किया। ब्लास्ट के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री कांधला इलाके के जसाला गांव में है। शुक्रवार को पटाखा फैक्ट्री में काम चल रहा था। उसी दौरान धमाके होने लगे। फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे लोग जब तक कुछ समझ पाते इससे पहले ही एक के बाद एक ब्लास्ट होने लगे। इसमें जिस मकान में फैक्ट्री चल रही थी, वह भी ढह गई।

आशंका है कि शॉर्ट सर्किंट से चिंगारी उठी और फैक्ट्री में रखे बारूद में आग पकड़ ली। ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट की आवाज करीब एक किमी. दूर तक सुनाई दी। घटना पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और अधिकारियों को पीड़ित की हर संभव मदद का आश्वासन करने का निर्देश दिया।

Share With

Chhattisgarh