सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं हत्या: अठावले

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में लगातार एजेंसियां जांच कर रही है। इस बीच विवाद पर राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को फरीदाबाद में सुशांत के पिता केके सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद रामदास अठावले ने कहा कि सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।

फरीदाबाद में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सुशांत के पिता केके सिंह और बहन रानी सिंह से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। सुशांत के परिवार ने न्याय की मांग की है, सीबीआई के द्वारा जो जांच की जा रही है उससे अभी सुशांत का परिवार संतुष्ट है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से पहले भी भारतीय जनता पार्टी, जदयू और बिहार के अन्य नेता इस मामले में बयान दे चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र भाजपा के नेता भी लगातार मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल खड़े कर रहे थे। बिहार के नेताओं के द्वारा महाराष्ट्र सरकार पर ठीक से जांच ना करने के आरोप लगाए गए।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने भी हत्या का शक जताया था। उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया था कि रिया ने जहर देकर उनके बेटे की हत्या की है। उनके अलावा सुशांत की बहनों की ओर से भी रिया और उनके परिवार पर साजिश के आरोप लगाए जा रहे हैं। हालांकि, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों से लगातार एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। शुक्रवार को मुंबई में सीबीआई ने रिया और उनके भाई शोविक से पूछताछ की।

Share With

Chhattisgarh