कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक: अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश

नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी है। इस बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की है।कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि अब पार्टी को नया अध्यक्ष मिलेगा। इसके लिए उन्होंने पार्टी महासचिवों से कार्यसमिति के अन्य सदस्यों से बात करने को भी कहा है।

कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा, यह वक्त तय करेगा। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गाँधी ने नए अध्यक्ष के चुनने की प्रकिया शुरू करने के लिए बल दिया है। बता दें कि पार्टी के अंदर पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग ने कांग्रेस को लगभग दो हिस्सों में बांट दिया है। पार्टी के वरिष्ठ और युवा नेता आमने-सामने हैं। पार्टी के अंदर एक बड़ा तबका वरिष्ठ नेताओं की इस चिंता को कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव और अपने भविष्य की चिंता के तौर पर देख रहा है। ताकि, संगठन में उनका दबदबा बरकरार रहे।

बता दें कि यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हो रही है। CWC की बैठक से एक दिन पहले रविवार को पार्टी में उस वक्त नया सियासी तूफान आया जब पूर्णकालिक एवं जमीनी स्तर पर सक्रिय अध्यक्ष बनाने और संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग को लेकर सोनिया गांधी को 23 वरिष्ठ नेताओं की ओर से पत्र लिखे जाने की जानकारी सामने आई।

नेतृत्व के मुद्दे पर पार्टी दो खेमे में बंटी नजर आ रही है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद समेत 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में सामूहिक नेतृत्व की जरूरत पर जोर देते हुए कहा है कि कांग्रेस को पूर्णकालिक अध्यक्ष मिलना चाहिए जो जमीन पर सक्रिय हो तथा कांग्रेस मुख्यालय एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटियों के मुख्यालय में भी उपलब्ध हो।

Share With

Chhattisgarh