सीएए विरोधी शाहीन बाग सोशल एक्टिविस्ट शहजाद अली भाजपा में हुए शामिल

नई दिल्ली। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर बीजेपी भाजपा के खिलाफ आंदोलन करने वाले शहजाद अली ने भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और श्याम जाजू की मौजूदगी में शहजाद अली ने पाटी की सदस्यता ले ली है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम उन लोगों को गलत साबित करेंगे जो भाजपा को अपना दुश्मन मानते हैं। सीएए को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सब मिल बैठकर फैसला करेंगे।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आज सैकडों मुस्लिम भाई भाजपा ज्वाइन किए हैं और पार्टी किसी भी भेदभाव किए बिना सभी मुस्लिम भाइयों को विकास की मुख्यधारा में लाना चाहती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम उन सभी महिलाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो तीन तलाक का मुद्दा खत्म करने के बाद भाजपा में शामिल हुईं थीं।

वहीं श्याम जाजू ने कहा कि देश के प्रत्येक मुस्लिम को यह पता चल गया है कि किसी को भी राष्ट्रीयता साबित करने की जरूरत नहीं है। किसी भी नागरिक को वोट और नागरिकता से वंचित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां मुस्लिम भाइयों को गुमराह करने की कोशिश करती हैं, लेकिन अब उनको पता चल गया है कि न्याय उनको इसी पार्टी से मिलेगा।

बता दें कि देशभर में चले नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध का मुख्य आकर्षण का केंद्र शाहीन बाग रहा। शाहीन बाग में मुस्लिम महिलाएं और सोशल एक्टिविस्ट कई महीनों तक सीएए के विरोध में केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन किए थे।

इस वजह से दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शाहीन बाग को प्रमुख मुद्दा भी बनाया था। हालांकि भाजपा इस चुनाव में बुरी तरफ हार गई थी। लिहाजा शाहीन बाग में कोरोना की वजह से मार्च महीने में लॉकडाउन तक प्रदर्शन चलता रहा। शाहीन बाग में चल रहे आंदोलन की ही वजह से दिल्ली में भयानक दंगा हुआ था।

Share With

Chhattisgarh