रूस ने कोरोना वैक्सीन बना ली, भारत अब भी पापड़ बेच रहा है: संजय राउत

मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोनो वायरस के खिलाफ वैक्सीन बनाकर रूस ने आत्मनिर्भरता में पहला सबक दिया है, भारत अभी भी ‘भाभीजी पापड़’ जैसे अनोखे नुस्खे को बेचने में व्यस्त है।

राउत ने पार्टी के मुखपत्र सामना के साप्ताहिक कॉलम ‘रोकटोक’ में टीका तैयार करने के लिए रूस की सराहना की और कहा कि यह एक महाशक्ति होने का संकेत है। उन्होंने कहा कि रूस ने जो उदाहरण पेश किया है उसे भारतीय नेता मॉडल नहीं मानेंगे क्योंकि वे अमेरिका के प्रेम में पड़े हैं।

गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को घोषणा की कि उनके देश ने कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार के लिए दुनिया का पहला टीका तैयार कर लिया है, जो काफी ‘प्रभावी’ है और संक्रमण के खिलाफ ‘स्थायी प्रतिरोधक क्षमता’ बनाता है। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी एक बेटी को यह टीका लगाया भी जा चुका है।

राउत ने कहा, जब पूरी दुनिया में यह साबित करने की मुहिम चली कि रूस का टीका अवैध है, ऐसे वक्त में पुतिन ने प्ररीक्षण के तौर पर अपनी बेटी को यह टीका लगवाया और इस प्रकार से अपने देश में आत्मविश्वास पैदा किया। उन्होंने कहा, रूस ने पूरी दुनिया में आत्मनिर्भरता का पहला उदाहरण पेश किया है और हम केवल आत्मनिर्भरता की बाते करते हैं।

आयुष मंत्रालय पर हमला करते हुए, उन्होंने कहा कि यह दावा किया था कि आयुर्वेदिक दवाएं कोरोना के खिलाफ प्रभावी होंगी, लेकिन अब आयुष मंत्री श्रीपद नाइक भी संक्रमित हो गए हैं। राउत ने कहा, केंद्र में आधा दर्जन से अधिक मंत्री कोरोना संक्रमित हैं।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी प्रभावित हैं, यहां तक कि (गृहमंत्री) अमित शाह भी संक्रमित हुए। केवल रूस ही आगे बढ़कर टीका ले आया और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से पूछना भी जरूरी नहीं समझा, इसे महाशक्ति कहते हैं।

उन्होंने कहा कि अब तीन दिन पहले, यह पता चला कि अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास संक्रमित हो गए हैं। राउत ने प्रधानमंत्री मोदी से प्रश्न किया कि क्या वह पृथक-वास में जाएंगे। पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में मोदी ने महंत से हाथ मिलाया था।

राउत ने रूस की उपलब्धि की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे राजनेता अमेरिका के प्यार में ज्यादा पड़े हैं और अगर अमेरिका ने वैक्सीन तैयार कर लिया होता तो भारतीय नेता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का गुणगान कर रहे होते।

Share With

Chhattisgarh