
नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और वो अस्पताल में भर्ती हैं। 10 अगस्त को आर्मी रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में उनकी ब्रेन क्लॉट की सर्जरी हुई थी। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर गंभीर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर अफवाह फैली कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है। जिसके बाद उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने इसका खंडन किया है।
प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी अभी जिंदा हैं और हीमोडायनेमिकली स्टेबल हैं। इसके अलावा दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने प्रणब मुखर्जी के सेहत को लेकर बताया कि, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह कोई बदलाव नहीं आया। वो अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट कर इस अफवाह को झूठ बताया है। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट में लिखा, “मेरे पिता के बारे में अफवाह गलत है। खासतौर पर मीडिया से अनुरोध है कि मुझे फोन न करें क्योंकि अस्पताल से आने वाले जानकारियों के लिए मुझे मेरे फोन को फ्री रखना है।
इससे पहले मंगलवार को सेना के रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है। इससे एक दिन पहले उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। मुखर्जी (84) को सोमवार की दोपहर के वक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सर्जरी से पहले उनमें कोविड-19 की भी पुष्टि हुई थी।