केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को हालिया दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्हें पहले से दिल की बीमारी है, जिसके चलते वो अस्पताल में भर्ती हुए। हालांकि ये राहत की बात है कि उनके कोरोना टेस्ट की कोई बात नहीं हुई। रामविलास पासवान उपभोक्ता मामलों और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के केंद्रीय मंत्री होने के साथ ही बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष भी हैं।

कोरोना काल में देश के कई दिग्गज नेता इस महामारी का शिकार हो चुके हैं। हालांकि केंद्रीय मंत्री पासवान के कास में कोरोना के कोई लक्षण सामने नहीं आए हैं। देश के कई बड़े नेता और 6 कैबिनेट मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Share With

Chhattisgarh