राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना- चीनियों ने हमारी जमीन ले ली, क्या ये भी ‘एक्ट ऑफ गॉड’ है

नई दिल्ली। भारत और चीन के मध्य सीमा पर तनाव के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी जमीन पर चीन ने कब्जा कर लिया है और सरकार इसे वापस हासिल करने के लिए क्या कर रही है।

राहुल गांधी ने इस सिलसिले में आज एक ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने ‘एक्ट ऑफ गॉड’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि चीनियों ने हमारी जमीन ले ली है। भारत सरकार इसे वापस लेने के लिए कब प्लान बनाएगी? या इसे भी ऐक्ट ऑफ गॉड बताकर छोड़ा जा रहा है।

बता दें कि चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर राहुल गांधी लगातार केंद्र और मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इससे पहले कई बार राहुल गांधी एलएसी मुद्दे को उठा चुके हैं। वह कई बार यह दोहरा चुके हैं कि भारत की जमीन पर चीन ने कब्जा किया है।

उन्होंने इससे पहले सैटेलाइट तस्वीरों का हवाला देते हुए कहा था कि चीन हमारी सीमा में घुस गया है। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा था कि चीन हमारी सीमा में घुस गया है, ऐसे में उनकी सरकार कब जमीन को वापस लेगी। इतना ही नहीं राहुल गांधी चीन के अलावा कोरोना वायरस, रोजगार, निजीकरण, परीक्षाओं, जीडीपी में गिरावट, अर्थव्यवस्था और परीक्षाओं को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं।

Share With

Chhattisgarh