राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना- कोविड तो बहाना, सरकारी दफ्तरों को ‘स्थायी स्टाफ मुक्त’ बनाना

नई दिल्‍ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने नौकरियों और निजीकरण के मुद्दे पर फिर से सरकार को घेरा है। राहुल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मोदी सरकार की सोच-न्यूनतम शासन, अधिकतम निजीकरण।

दरअसल, राहुल गांधी ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर हमला करते हुए लिखा है- मोदी सरकार की सोच-न्यूनतम शासन अधिकतम निजीकरण की है। कोविड तो बस बहाना है, सरकारी दफ्तरों को ‘स्थायी स्टाफ-मुक्त’ बनाना है, युवा का भविष्य चुराना है और ‘मित्रों’ को आगे बढ़ाना है।

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने अपनी नीति बदल दी है और वह अब ‘न्यूनतम शासन, अधिकतम निजीकरण’ की सोच के साथ काम कर रही है। इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को भी ट्वीट कर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था- 12 करोड़ रोज़गार गायब, ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था गायब, आम नागरिक की आमदनी गायब, देश की खुशहाली और सुरक्षा गायब, सवाल पूछो तो जवाब गायब।

Share With

Chhattisgarh