
रायपुर। तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवसी नृत्य महोत्सव का आज आगाज होगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन में शामिल होने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री टी एस सिंहदेव, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहे।
बता दें कि राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज हो रहा है। इस दौरान साइंस कॉलेज मैदान में आदिवासी लोक गीत और वाद्य यंत्रों की थाप पर पूरा देश थिरकेगा। इस महोत्सव में 6 देशों सहित 25 राज्यों के आदिवासी कलाकार एक मंच पर अपनी संस्कृति को जीवंत करेंगे। महोत्सव का उद्घाटन कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी करेंगे।