
नई दिल्ली। दिल्ली में अपनी पहली रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर तीखे हमले बोले। राहुल गांधी ने दिल्ली के जंगपुरा में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी-आम आदमी पार्टी पर नफरत फैलाने के आरोप लगाए। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि कांग्रेस के बारे में झूठ बोल कर पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल ने सत्ता हासिल की। नफरत के माहौल से पीएम मोदी को फायदा है लेकिन देश को नहीं। विकास के लिए नफरत मिटाना जरूरी है।
पीएम पर सरकारी कंपनियों के बेचने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि मोदी तो ताजमहल तक को बेच सकते हैं। राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जंगपुरा से कांग्रेस उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने पाकिस्तान में जाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था। उन्होंने पूछा कि क्या बीजेपी के किसी नेता ने पाकिस्तान में जाकर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी और केजरीवाल दोनों में से किसी की भी दिलचस्पी युवाओं को रोजगार देने में नहीं है और उनका मकसद नफरत फैलाना है। राहुल ने जनसभा में कहा कि देश में जो माहौल बना है, नफरत फैल रही है। इससे देश को फायदा नहीं हो रहा, मोदी को हो रहा होगा। अगर आप विकास चाहते हैं तो दिल से नफरत निकालनी होगी।
उन्होंने लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार किए। सरकारी कंपनियों में विनिवेश की बात पर राहुल ने केंद्र सरकार के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि सारे बड़े देश कह रहे हैं कि मेड इन चाइना से दुनिया को खतरा है। सब हिंदुस्तान की तरफ देख रहे हैं। पूछ रहे हैं क्या आप चीन का मुकाबला कर सकते हैं। राहुल ने कहा, मोदी ने नारा दिया मेक इन इंडिया, लेकिन एक फैक्ट्री नहीं लगाई। अब सब बेचने में लगे हैं। इंडियन ऑयल, एयर इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, लाल किला, कल को ताजमहल भी बेच दें।
राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, हिंदुस्तान में जहां देखिए हिंसा, बलात्कार, गुंडागर्दी, हत्या दिखती है। 5 साल से एक हिंदुस्तानी दूसरे से नफरत से बात करता है, ये हमारा इतिहास नहीं है। ये हिन्दू धर्म, इस्लाम, सिख धर्म की बात करते हैं, लेकिन धर्म की समझ नहीं है। किसी भी धर्म में नहीं लिखा है कि दूसरे को मारो। किसी किताब में नहीं। मोदी जी का हिन्दू धर्म किस प्रकार का है? ये RSS का हिन्दू धर्म है। हिन्दू धर्म सबको जोड़कर आगे बढ़ाने की बात करता है, लेकिन बीजेपी और आम आदमी पार्टी समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं।
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, चाहे बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी, काम नहीं होता सिर्फ मार्केटिंग होती है। 24 घंटे आपका ही पैसा लेकर मार्केटिंग करते हैं। मोदी और केजरीवाल को रोजगार में रुचि नहीं है। एक को दूसरे से लड़वाना है और सत्ता में बने रहना है। रोजगार के मसले पर राहुल ने कहा, मोदी जी ने कहा था हर साल 2 करोड़ रोजगार दूंगा, नहीं दिया। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने, केजरीवाल ने रोजगार के लिए क्या किया? वित्तमंत्री से पूछा गया कि कितने रोजगार पैदा किए? तो बोलीं नहीं बताऊंगी, क्योंकि राहुल गांधी पीछे पड़ जाएगा!