राज्य

पंजाब: नगर कीर्तन के दौरान धमाका, 15 लोगों की मौत, कई घायल

तरनतारन। पंजाब के तरनतारन में बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस के मौके पर निकाले जा रहे नगर कीर्तन के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक नगर कीर्तन में शामिल ट्रैक्टर ट्राली में रखे पटाखों में आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके की चपेट में कई लोग आ गए जोकि गंभीर रूप से झुलस गए। ये हादसा गांव डालेगे के पास हुआ है। सभी श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री टाहला साहिब की ओर जा रहे थे। हादसे में 15 लोगों की मौत की खबर है। हादसे की सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। 

ये नगर कीर्तन बाबा दीप सिंह जी के जन्म दिवस को समर्पित था। पुलिस बल के साथ-साथ आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस का कहना है कि अभी उनका ध्यान राहत एवं बचाव कार्य पर है। धमाका कैसे हुआ अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। बता दें, तरनतारन सीमांत जिला है। इसकी सीमा पाकिस्तान से सटी है। धमाका आतंकी घटना भी हो सकती है। हालांकि यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि धमाका क्यों और कैसे हुआ। धमाके के सही कारणों की जांच की जा रही है। 

Share With