प्याज पर सियासत: सीतारमण के बाद बोले अश्विनी चौबे- मैं शुद्ध शाकाहारी आदमी हूं, कभी प्याज नहीं चखा

नई दिल्‍ली। देश में प्याज के बढ़े हुए दामों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टिप्पणी के बाद अब केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बेतुका बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं शाकाहारी आदमी हूं और कभी मैंने प्याज को चखा ही नहीं है। मुझ जैसे आदमी को कैसे पता हो सकता है कि प्याज का क्या दाम है।

अश्विनी चौबे गुरुवार को संसद के बाहर पत्रकारों से बात कर रहे थे। बता दें कि इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा था कि वह ऐसे परिवार से आती है जहां प्याज-लहसुन का ज्यादा मतलब नहीं है। वो इतना प्याज, लहसुन नहीं खाती हैं। जिसकी वजह से प्याज के बढ़ते कीमत से निजी तौर पर उन्हें कोई असर नहीं हुआ है।

Share With

Chhattisgarh