देश

पुणे के अस्पताल में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी से मिलने पहुंचे पीएम मोदी

पुणे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे के हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ पत्रकार अरुण शौरी से मुलाकात की। पीएम ने इस दौरान शौरी का हालचाल लिया। बता दें कि शौरी को सिर में चोट की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

पुणे की रुबी हॉल क्लिनिक में पीएम मोदी ने रविवार को अरुण शौरी से मुलाकात की। मुलाकात की जानकारी देते हुए पीएम ने बताया, मैंने पुणे में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी जी से मुलाकात की। मैंने उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और मुलाकात शानदार रही। मैं उनकी लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।

डॉक्टरों ने कहा, प्रधानमंत्री ने शौरी के साथ 15 मिनट बिताए। उन्होंने बातचीत के दौरान शौरी को गले लगा लिया। उन्होंने बताया कि मोदी ने शौरी के कमरे के बाहर उनके परिजनों से भी बात की। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक यह पूर्व नियोजित दौरा नहीं था। हवाईअड्डे के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने करीब 45 मिनट तक अस्पताल में वक्त बिताए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रख्यात पत्रकार अरुण शौरी पिछले रविवार को बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके कारण उनके सिर में मामूली चोट आई। शौरी को पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने बताया, सभी आवश्यक जांच कर ली गई हैं और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। वह होश में हैं।

उन्हें शुरुआत में देर रात हिंजवडी (पुणे के बाहरी इलाके में) के एक अस्पताल में ले जाया गया था। बाद में उन्हें रूबी हॉल क्लिनिक में भर्ती कराया गया। शौरी का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि सभी जरूरी जांच हो गई हैं और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। वे होश में हैं।

Share With