
नई दिल्ली। जामिया नगर में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग के बाद आज शाहीन बाग में भी फायर किया गया है। प्रदर्शन स्थल से कुछ ही दूरी पर एक शख्स ने हवाई फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने दो या तीन राउंड फायर किए। फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में है। आसपास के लोगों के पूछने पर उसने कहा, हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।
आरोपी ने अपना नाम कपिल गुर्जर बताया है। वह नोएडा बॉर्डर के पास दल्लूपुरा इलाके का रहने वाला है। डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया है कि आरोपी ने हवाई फायरिंग की थी। पुलिस ने उसे तुरंत दबोच लिया। आरोपी को सरिता विहार थाना ले जाया गया है। पुलिस बैरिकेड के पास जिस समय पुलिसकर्मी फायरिंग करने वाले शख्स को ले जा रहे थे तो वह ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहा था।
आपको बता दें कि इससे पहले जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में 30 जनवरी को सीएए के खिलाफ छात्रों द्वारा राजघाट तक मार्च निकालने के दौरान एक नाबालिग ने भी भीड़ पर फायरिंग की थी। इस घटना में जामिया के एक छात्र के हाथ में गोली लगी थी। नाबालिग को जुवेनाइल एंड जस्टिस बोर्ड ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि उसकी उम्र की जांच के लिए बोर्ड बनाया जाए।
गौरतलब है कि शाहीन बाग में बीते 49 दिन से सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। इससे पहले 28 जनवरी को भी एक शख्स शाहीन बाग में हथियार के साथ गिरफ्तार हो चुका है। पकड़ा गया शख्स पिस्टल लहराते हुए मंच तक जा पहुंच था। हाथ में पिस्टल पकड़े शख्स ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से चंद मिनटों में मंच खाली करने की चेतावनी दी थी। वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ कर मंच से बाहर हटाया था। पुलिस ने शख्स की पहचान मोहम्मद लुकमान के रूप में की थी।