राज्य

यूपी: मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला करने वाले 17 लोग गिरफ्तार

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में मेडिकल टीम और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुरादाबाद के एसपी कुमार आनंद ने बताया कि आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और पथराव में शामिल दूसरे लोगों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

यहां मंगलवार रात में कोरोना मरीज की मौत के बाद मेडिकल टीम लोगों को क्वारेंटाइन करने के लिए लेने गई थी, तभी लोगों ने घेरकर उन पर पथराव शुरू कर दिया।

हालांकि इस घटना के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यतनाथ ने कहा है कि इस हमले में शामिल पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल टीमों पर हमला करने के दौरान ऐंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया। ऐंबुलेंस में मौजूद डॉ. एससी अग्रवाल को खींचकर लोगों ने पीटना शुरू कर दिया।

चारों तरफ से पथराव होने पर वहां मौजूद पुलिस के सिपाही भाग निकले। मेडिकल स्टाफ भी जान बचाकर वहां से भागे जबकि लोगों ने डॉक्टर की जमकर पिटाई की। मेडिकल स्टाफ ने बताया कि लोगों ने वहां उन लोगों को पीटने की पहले से ही तैयारी कर रखी थी।

दरअसल, बुधवार को मुरादाबाद में नागफनी के नवाबपुरा मस्जिद हाजी नेब इलाके से कोरोना संदिग्ध लोगों को लेने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर भीड़ ने हमला बोल दिया। जमकर पथराव किया गया। हमले में एंबुलेंस और पुलिस की दो गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पत्‍थरबाजी में एक डॉक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गये।

उपद्रवियों ने एक डॉक्टर को बंधक बना लिया। मेडिकल टीम के कुछ लोग किसी तरह से जान बचाकर सीएमओ कार्यालय पहुंचे और उनको सारी स्थिति से अवगत कराया। सूचना के बाद क्षेत्र में पुलिस फोर्स भेजी गयी और मामला शांत कराया गया।

इस पूरे प्रकरण के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री योगी ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाए जाने के आदेश दिए। वहीं आरोपियों से नुकसान की भरपाई किये जाने की भी बात कहीं।

Share With