
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे देश में लगी पाबंदियों के बावजूद निजामुद्दीन मरकज में धज्जियां उड़ाने वाले तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना मुहम्मद साद कंधालवी के फार्म हाउस पर दिल्ली पुलिस ने आज छापा मारा। इस दौरान अपनी सुरक्षा की खातिर पुलिस ने पीपीई किट पहनी रखी थी।
हाल ही में दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद को चेताते हुए कहा था कि उन्होंने अगर कोरोना टेस्ट नहीं कराया तो महामारी फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
जमात से जुड़े मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि मौलाना साद ने अभी तक कोरोना का टेस्ट नहीं कराया है। उन्हें यह टेस्ट सरकारी अस्पताल में कराना है। इसके लिए उन्हें एम्स और आरएमएल में टेस्ट कराने का सुझाव दिया गया है।
इससे पहले भी शामली जनपद में मौलाना साद के कस्बा कांधला में स्थित फार्म हाउस पर पुलिस और खुफिया विभाग की टीम पहुंची थी। टीम ने फार्म हाउस में पहुंचकर वहां काम करने वाले लोगों से जानकारी ली थी और देखा था कि वहां कोई जमाती तो नहीं है। इस दौरान किसी अन्य व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया गया।
निजामुद्दीन मरकज में पिछले महीने हुए मजहबी जलसे में शामिल हुए लोगों से बड़े पैमाने पर देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस फैला है। अब तक मरकज से जुड़े 4000 से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की जा चुकी है। इस मामले में मौलाना साद के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा के तहत भी केस दर्ज किया है।