
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के नए उपराज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद आज यानी शुक्रवार को मनोज सिन्हा ने उपराज्यपाल पद की शपथ ले ली है। बताया जा रहा है कि वह आज से ही राज्य का कार्यभार संभालेंगे। पूर्व राज्यपाल जीसी मुर्मू के इस्तीफे के बाद अब मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर के दूसरे राज्यपाल बने हैं।
सत्यपाल मलिक के बाद वो दूसरे ऐसे राजनीतिक शख्स हैं। जिनके हाथो में केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर की बड़ी जिमेदारी सौंपी हैं। इससे पहले राज्यपाल सत्यपाल मलिक के ही कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था।
ऐसे में धारा 370 के जम्मू-कश्मीर से जाने के एक साल पूरा होने के बाद अब सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विकास और राजनीतिक प्रक्रिया को एक बार फिर शुरू करने के लिए अपने सबसे अनुभवी नेता को यहां भेजा है।