
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा नीट, जेईई की परीक्षाएं स्थगित करने को बुलाई गई मीटिंग चल रही है। इस वर्चुअल मीटिंग में सात राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई मीटिंग में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने परीक्षाओं के स्थगन की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने का सुझाव दिया है।
ममता बनर्जी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार महामारी के चलते परीक्षाओं को स्थगित नहीं करती है तो हमें सुप्रीम कोर्ट का रुख करना चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा कि इसे लेकर हमने पीएम मोदी को पत्र लिखा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अगर वह नहीं सुनते हैं तो हमें सुप्रीम कोर्ट का रुख ही करना चाहिए।
ममता बनर्जी ने कहा कि ये मेरी सभी से विनती है और सभी को साथ आना चाहिए। इन परीक्षा को तब तक के लिए टाल देना चाहिए जब तक कोरोना वायरस से हालात ठीक नहीं हो जाते हैं।
सोनिया गांधी की इस डिजिटल बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, भोपाल के सीएम भूपेश बघेल और पुडुचेरी के सीएम नारायणसामी मौजूद हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बैठक में शामिल हैं।
सोनिया गांधी ने बैठक में कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित घोषणाएं वास्तव में हमें चिंतित कर सकती हैं, क्योंकि यह वास्तव में एक झटका है। छात्रों और परीक्षाओं की अन्य समस्याओं को भी अनजाने में निपटाया जा रहा है।