
बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस उपचुनाव में 15 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें 12 सीटों पर भाजपा ने बाजी मारी तो वहीं कांग्रेस को 2 सीटों पर ही जीत मिल सकी। एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के झोली में गई है। इसके अलावा जेडीएस का खाता भी नहीं खुल सका।
गौरतलब है कि इस जीत के साथ ही कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है। 222 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 117 विधायक, कांग्रेस के पास 68 और जेडीएस के पास 34 विधायक हैं।
नतीजों के आने के बाद कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि हमें इन 15 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं के जनादेश से सहमत होना होगा। लोगों ने दलबदलुओं को स्वीकार कर लिया है। हमने हार स्वीकार कर ली है, मुझे नहीं लगता कि हमें निराश होना पड़ेगा।