अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर वेबीनार का आयोजन

अम्बिकापुर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाएगा। इस वर्ष 54वें अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस को कोविड-19 के महामारी के कारण वर्चुअल तथा फिजिकल उपस्थिति में मिले-जुले तरीके से मनाया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय तथा जिला स्तरीय वेबीनार का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय का समारोह केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के मुख्य आतिथ्य में अपरान्ह 12:30 बजे से कमरा नम्बर सी 112 शास्त्री भवन नई दिल्ली के सभागार में मनाया जाएगा जिसका जीवंत प्रसारण वीडियो कांफ्रेंसिंग, वेब कास्टिंग तथा यू ट्यूब स्ट्रीमिंग से किया जाएगा। राज्य स्तरीय वेबीनार में मुख्य अतिथि प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री होंगे। यह वेबीनार व य ट्यूब में प्रात: 11 से 12 बजे तक देखा जा सकेगा।

जिला स्तरीय वेबीनार में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सह सभापति शिक्षा स्थायी समिति, जिला पंचायत सरगुजा होंगे। यह वेबीनार दोपहर 1:30 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिला लोक शिक्षा समिति के जिला परियाजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता ने बताया जिला स्तरीय कार्यक्रम में विकासखण्ड परियोजना अधिकारी एवं विकासखण्ड लोक शिक्षा समिति के समस्त स्टाफ, ई-एजुकेटर, चयनित ई- शिक्षार्थी को कार्यक्रम में ऑनलाईन सम्मिलित होने कहा है।

Share With

Chhattisgarh