मध्यप्रदेश

इंदौर: एक बार फिर स्वास्‍थ्य विभाग की टीम पर हमला

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दिन-रात कार्य कर रही स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम पर एक बार फिर हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सर्वे टीम पर चाकू से हमला करने को कोशिश की गई। वही बचाओ में आए आस पास के लोगो पर भी हमला हुआ है।

पलासिया थाने के विनोबा नगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर एक बदमाश ने हमले की कोशिश की। 3 तीन महिलाकर्मियों की टीम कोरोना को लेकर सर्वे करने पहुंची थीं। आरोपी ने एक महिलाकर्मी को धक्का दिया और मोबाइल छीनकर तोड़ दिया।

इसके बाद पड़ोस में रहने वाले लोगों पर चाकू से हमला किया। इसमें तीन से चार लोग घायल हो गए। इसके साथ ही एक स्वास्‍थ्य कर्मी के सिर और हाथ पर चोट आई है। पड़ोसियों का आरोप है कि आरोपी इलाके में कच्ची शराब बेचता है।

नशे की हालत में था हमलावर
इंदौर के विनोबा नगर में सर्वे कर रहे डॉक्टर, टीचर, पैरामेडिकल और आशा कार्यकर्ताओं पर अचानक ही पारस नाम के एक युवक ने हमला कर दिया। इस दौरान वो नशे की हालत में था। बताया जा रहा है कि वो कच्ची शराब बेचने का ही काम करता है, हमला करने पर स्‍थानीय लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उनको भी मारने के लिए वो चाकू लेकर दौड़ा। हमले में स्‍थानीय लोगों के साथ एक स्वास्‍थ्यकर्मी भी घायल हो गया है।

विवाद करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा: कलेक्टर
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह पलासिया थाने पहुंचे। स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ हुए विवाद के मामले में पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम या कोरोना के संक्रमण को रोकने में लगी किसी भी टीम पर हमला करने या सहयोग ना करने पर किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

कलेक्टर मनीष सिंह ने आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ विवाद करने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदोरिया के अनुसार विनोबा नगर में हुई मारपीट के मामले में धारा 353, 332, 323, 294 व 327 के तहत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें रवाना कर दी गई है, जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।

पहले भी हुआ था हमला
इससे पहले इंदौर के ही टाट पट्टी बाखल इलाके में भी स्वास्‍थ्य जांच के लिए गई टीम पर लोगों ने हमला कर दिया था। इस दौरान लोगों ने टीम के पहुंचते ही पथराव और विरोध शुरू कर दिया था। पूरे इलाके में उस दौरान जमकर हंगामा हुआ। तनाव को देखते हुए बड़ी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया था।

टाट पट्टी बाखल इलाके में बीते दिनों एक शख्स की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। उस मरीज के संपर्क में जो लोग भी आए स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी स्क्रीनिंग के लिए गयी थी, लेकिन सहयोग करने के बजाए इलाके के लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम का विरोध करने पर आमादा हो गए थे।

धीरे-धीरे शुरू हुआ विरोध तेज होता गया और बात पथराव तक आ पहुंची। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए इस इलाके को कैंटोमेंट घोषित किया गया था। सुरक्षा के लिहाज से बेरिकेडिंग की गई थी, लेकिन गुस्साई भीड़ ने बेरिकेड भी तोड़ दिए थे।

Share With