
इंदौर। इंदौर लगातार चौथी बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है। केंद्र सरकार ने इंदौर को लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया है। इसके साथ ही इंदौर ने लगातार चौथी बार प्रथम स्थान हासिल किया है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में सूरत दूसरे नंबर और नवी मुंबई तीसरे नंबर पर है। बनारस को बेस्ट गंगा टाउन घोषित किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 लीग के तीनों क्वार्टर में भी इंदौर अव्वल रहा था।
मध्य प्रदेश के लोगों की निगाहें सुबह से ही इस रिजल्ट पर टिका हुआ था। इसे देखने के लिए इंदौर के नगर निगम हॉल में बड़ी स्क्रीन लगाई थी। चौथी बार स्वच्छ शहर का खिताब मिलने के बाद इंदौर में जश्न का माहौल है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इंदौर वासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इंदौर लगातार चौथे साल भारत का सबसे स्वच्छ शहर है। शहर और उसके लोगों ने स्वच्छता के प्रति अनुकरणीय समर्पण दिखाया है। एमपी सीएम को बधाई।
वहीं, इस उपलब्धि पर एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज मध्यप्रदेश के लिए गर्व और प्रसन्नता का क्षण है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देश के सबसे स्वच्छ शहर में प्रथम स्थान के सम्मान के लिए इंदौरवासियों, अधिकारियों और स्वच्छता योद्धाओं को बधाई।