देश

हैदराबाद एनकाउंटर: मुठभेड़ की जांच करने पहुंची मानवाधिकार आयोग की टीम

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बाहरी इलाके में शादनगर के निकट चटनपल्ली गांव में पशु चिकित्सक दिशा की बलात्कार के पश्चात जलाकर हत्या करने के चार आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के एक दिन बाद शनिवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का एक दल यहां पहुंचा।

इस कांड के आरोपियों के विरुद्ध शादनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एचएनआरसी ने चार आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने का स्वत: संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ दल को मुठभेड़ स्थल का दौरा और जांच करने के लिए यहां भेजा है।

यह दल अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने से पहले महबूबनगर सरकारी अस्पताल का भी दौरा करेगा जहां चारों आरोपियों के शव सुरक्षित रखे गये है। तेलंगाना उच्च न्यायालय के आदेश पर इन शवों को अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है।

आयोग ने तेलंगाना पुलिस को एक नोटिस जारी कर मुठभेड़ के संबंध में स्पष्टीकरण भी मांगा है। आयोग ने कहा, 26 वर्ष से कम आयु के चार आरोपियों का पुलिस हिरासत के दौरान कथित मुठभेड़ में मारा जाना चिंता का विषय है।

Share With