
सूरजपुर। आज अष्टमी तिथि व गौरी माता पूजा के अवसर पर सोनगरा गौठान परिसर में गुलाब महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कन्या भोज व पूजन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक सिंह का सहयोग रहा। आयोजित कार्यक्रम के दौरान समूह की महिलोओं के साथ कन्या पूजन का आयोजन कर गौठान भ्रमण कराकर गौठान के महत्व को बताया गया।
महिला समूह के द्वारा खाद निर्माण के साथ-साथ गोबर के दीये बंनाने का कार्य निरंतर जारी है, जिन्होनें अबतक गोबर से 250 दीये का निर्माण कर लिया है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने बताया कि समूह का लक्ष्य 1000 दीया बनाने का हैं, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा, और इसकी बिक्री से अच्छी आय प्राप्त होगी। महिलाओं की आजीविका के लिए आगे जाकर कड़कनाथ मुर्गी पालन और बटेर पालन की भी कार्ययोजना बनायी गयी है।